
खजुराहो के भरवा गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने हनुमान मंदिर में रखी गदा से पीट-पीटकर अपने पिता मनकू पाल (55) की हत्या कर दी। उसने अपने चचेरे भाई महेश पाल (25) पर भी हमला किया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे की है।
दादा के नाम वाली जमीन भी चाहता था आरोपी
पूरा झगड़ा पुश्तैनी जमीन का है। ग्रामीणों का कहना है कि रामपाल की दिमागी हालत ठीक नहीं हैं। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगती है। कई सालों से उसका इलाज भी चल रहा है। रामपाल के तीन भाई हैं। जमीन बंटवारे को लेकर उसका आए दिन पिता से विवाद होता था। वो चाहता था कि उसके दादा के नाम की जमीन भी उसे मिले।
मंदिर से गदा उठाया और पिता को पीटने लगा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी बात को लेकर दादा, पिता और बेटे में सोमवार सुबह भी विवाद हुआ। इसी बीच आरोपी पास के ही मंदिर गया और वहां से गदा उठाकर ले लाया। उसने पिता मनकू पाल पर गदा से वार करना शुरू कर दिया। बेदम पिटाई से पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
खजुराहो एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि आरोपी रामपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक मनकू के परिजन सुरेंद्र पाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।