
सतना के 5 सराफा व्यापारियों से लाखों रुपए की ठगी करने के बाद जबलपुर पहुंचे तीन ठगों को रांझी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी बदमाश यूपी के मथुरा और नोएडा के रहने वाले है। गिरोह में दो युवक और एक महिला शामिल है।
ठग 27 मार्च को सतना के पांच व्यापारियों को नकली जेवरात देकर करीब साढ़े सात लाख रुपए के असली जेवर लेकर फरार हो गए थे। इसके बाद सतना से मैहर, कटनी होते हुए ये तीनों ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार होकर जबलपुर के रांझी पहुंचे। यहां भी एक सराफा कारोबारियों को निशाना बनाने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही रांझी सीएसपी के साथ मौजूद पुलिस टीम ने एक महिला सहित तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस गिरफ्त में आए ठगों के नाम जगदीश गौतम, संदीप गौतम निवासी मथुरा और अल्का शर्मा निवासी नोएडा है। पूछताछ में पता चला कि कुछ दिनों पहले इन लोगों ने शहर के लार्डगंज थाना अंतर्गत एक सराफा व्यापारी के साथ भी ठगी की थी।
रेल अधिकारी की पत्नी-बेटा बनकर पहुंचे
27 मार्च की शाम को सतना के संस्कार आर्नामेंट्स के संचालक जनार्दन सोनी अपने शोरुम में बैठे हुए थे। इस दौरान एक महिला और युवक उनके पास पहुंचे। महिला ने खुद को रेल अधिकारी की पत्नी और बेटा बताया। इसके बाद युवक ने 18 ग्राम सोने के 2 झुमके दिए और कहा कि इसके बदले में एक चैन दिखा दो।
मां-बेटे बनकर सराफा व्यापारी के पास पहुंचे दोनों ठगों ने 12.6 ग्राम सोने की चेन पसंद की, वजन कराया तो उनके द्वारा दिए गए झुमके से कम निकली। बाद में सौदा यह तय हुआ कि झुमके के बदले चैन दे दिया जाए। सराफा व्यापारी ने पारस पत्थर और मशीन में झुमके चेक किए तो सही पाए गए। कुछ देर बात जब शोरूम में कारीगर आया और सोने को आग में गर्म किया तो पता चला कि इस झुमके में सिर्फ 25 प्रतिशत ही सोना है, बाकी दूसरी धातु है। व्यापारी को सच पता चलने से पहले ठग मौके से फरार हो चुके थे।
एक दिन में पांच व्यापारियों को ठगा
संदीप गौतम, जगदीश गौतम और अल्का शर्मा ने जिस तरह से सराफा व्यापारी जनार्दन सोनी को ठगा था, ठीक उसी तरह एक ही दिन में सतना के चार अन्य सराफा व्यापारी के साथ भी ठगी की थी। सतना के ही अंकित सोनी ने एक तोले की चूडियों के बदले इतने ही वजन के गहने उन्हें दिए थे। ठगों से मिली चूड़ी को जब सराफा व्यापारी ने चेक किया तो उसमें से सिर्फ 35 प्रतिशत ही सोना निकला।
सतना से फरार होकर जबलपुर पहुंचे
सतना में पांच सराफा व्यापारियों को ठगने के बाद तीनों ठग ब्लैक स्कॉर्पियो से मैहर, कटनी होते हुए जबलपुर पहुंचे। सतना की जिन दुकानों से उन्होंने ठगी की थी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में इनकी तस्वीर कैद हुई थी। ठगी के बात सामने आने के कुछ देर में ठग महिला और युवक की फोटो सतना सहित मैहर, कटनी और जबलपुर के थानों तक पहुंच गई। पुलिस मुखबिर के जरिए इन ठगों की तलाश में जुटी हुई थी। 30 मार्च की शाम रांझी पुलिस ने ठगो को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अलर्ट-घेराबंदी कर पकड़ा
मुखबिर की सूचना पर सीएसपी सतीश साहू ने थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के साथ प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम अहिरवार, प्रदीप तिवारी, आरक्षक अर्पित सिंह, मनीष और अभिषेक के साथ रांझी रोड में खड़ी एक ब्लैक स्कॉर्पियो के पास पहुंचे तो उसमे जगदीश गौतम नाम का शख्स बैठा हुआ था। पूछताछ में उसने बताया कि अल्का शर्मा और संदीप आगे ज्वेलर्स की शॉप में गए है। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनों को हिरासत में लिया और फिर तीनों को पकड़कर थाने ले आई। तीनों ही ठगों ने दो दिन पहले लार्डगंज थाना स्थित एक ज्वेलर्स के शाॅप में भी जाकर ठगी की थी, लिहाजा तीनों ही आरोपियों को लार्डगंज थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।