
सागर में गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरा में नशेड़ी ने 14 वर्षीय नाबालिग को शराब डालकर आग लगा दी। आग से झुलसी नाबालिग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, रात करीब 10 बजे आरोपी सुनील लोधी निवासी उमरा गांव में रहने वाले संतोष प्रजापति के घर पहुंचा। जहां गालीगलौज करने लगा। उसने घर के बाहर खड़े ऑटो में आग लगाने की धमकी दी। इसी दौरान उसकी 14 वर्षीय बेटी बाहर आ गई।
गाली-गलौज से मना करने पर लगाई आग
उसने गाली-गलौज करने से मना किया, इसी बात गुस्साए आरोपी सुनील ने देसी शराब नाबालिग के ऊपर डालकर लाइटर से आग लगा दी। आग लगने पर नाबालिग चिल्लाई तो परिवार के लोग बाहर आए। उन्होंने आग बुझाई। आगजनी में नाबालिग की पीठ झुलसी है। तत्काल नाबालिग गढ़ाकोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि आरोपी सुनील लोधी ने विवाद करते हुए नाबालिग के ऊपर शराब डालकर आग लगाई है। आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। वह आदतन अपराधी है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।