
दमोह जिले के केवलारी गांव में शराब दुकान के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह 10 बजे से धरना शुरू कर दिया। धरने में महिलाएं भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारी धार्मिक भजन गा रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि शराब दुकान के सामने असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। शराबी गांव की महिलाओं और बेटियों को परेशान करते हैं। पहले भी उन्होंने प्रशासन को दुकान न खोलने का ज्ञापन दिया था। लेकिन नए टेंडर के बाद दुकान फिर खुल गई।
महिलाएं बोली- जान देनी पड़े तो भी दुकान नहीं खुलने देंगे
गांव की प्यारी बाई ने कहा कि सरकार लाड़ली बहना योजना की 1200 रुपए की राशि वापस ले ले, लेकिन गांव में दुकान न खोले। उन्होंने बताया कि घर के लोग यह राशि छीनकर शराब पी जाते हैं। उन्होंने कहा कि जान देनी पड़े तो भी दुकान नहीं खुलने देंगे।
आबकारी विभाग ने दुकान शिफ्ट करने का दिया आश्वासन
पथरिया नायब तहसीलदार दीपमाला सिंह मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का ज्ञापन जिला मुख्यालय भेजा जा चुका है। आबकारी विभाग के अधिकारी अनुराग सिंह ने सरपंच को तीन दिन में दुकान शिफ्ट करने का भरोसा दिलाया।
लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हैं। उनका कहना है कि जब तक दुकान नहीं हटेगी, धरना जारी रहेगा। वे तीन दिन तक वहीं बैठने को तैयार हैं।