
छतरपुर में सोमवार को रामनवमी की प्रभात फेरी के दौरान सीताराम कॉलोनी की बर्फ फैक्ट्री के पास विवाद हो गया। इस दौरान तीन युवकों ने जुलूस में शामिल संजू मिश्रा पर चाकू और बका से हमला कर दिया। संजू के सिर पर बका लगने से वो घायल होकर गिर पड़ा। मंगलवार को इसका वीडियो सामने आया है।
आदतन अपराधी अभय वर्मा उर्फ बक्कल, डीपी ठाकुर और एक अन्य युवक ने छुरा और बका से हमला किया। बचाव में आए भाजपा नेता सुरेंद्र साहू और एक अन्य युवक भी इस हमले में घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
कोतवाली टीआई अरविंद दांगी ने बताया कि एक नाबालिग सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है। सीएसपी अमन मिश्रा के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो की जांच की जा रही है।