
जबलपुर में मंगलवार को जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदूवादी संगठनों ने जमकर तोड़फोड़ कर दी। हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने स्कूल के अंदर घुसकर हंगामा किया और मुख्य गेट के ऊपर लगे बोर्ड को तोड़ने के साथ ही खिड़की के कांचों को चकनाचूर कर दिया। स्कूल में हुए तोड़फोड़ और हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
दरअसल, जॉय स्कूल के मालिक के द्वारा वॉट्सऐप पर लगाए गए स्टेटस के बाद हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग भड़क गए। जॉय स्कूल के मालिक अखिलेश मेबन ने अपने स्टेटस पर “Bloody Hindu Ram ke bastard children” लिखा है।
एक दिन पहले ही धर्मांतरण के आरोपों को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने रांझी थाने में हंगामा किया था। पुलिस के सामने हिंदूवादी संगठनों ने ईसाई समुदाय से जुड़े पदाधिकारियों के साथ मारपीट की थी। रविवार को धर्मांतरण के आरोपों के साथ हुए हंगामा और विवाद को लेकर जॉय स्कूल के मालिक ने यह स्टेटस लगाया था।
ईसाई समुदाय ने एसपी ऑफिस का घेराव किया
इससे पहले रांझी थाना परिसर के भीतर ईसाई समुदाय के फादर को पीटने के मामले में समुदाय के लोग आज एसपी ऑफिस का घेराव करने पहुंचे थे। उनके द्वारा लगातार 2 घंटे हंगामा किया गया।
हंगामे की जानकारी मिलते ही ओमती सहित सिविल लाइन, बेलबाग की थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। ईसाई धर्म समुदाय के लोगों की मांग है कि जिन लोगों ने फादर के साथ मारपीट की थी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें तुरंत ही गिरफ्तार किया जाए।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि फादर जॉर्ज डेविस और उनके साथी के साथ महिलाओं ने इस कदर मारपीट की जैसे वह कोई संगीन अपराधी हो। उनकी मांग है कि अगर मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो मजबूर होकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।

