
राजगढ़ के छतरपुरा गांव में मंगलवार रात को किसान यलकार सिंह के खेत में रखी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही पूरी फसल जलकर राख हो गई।
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग दुर्घटनावश लगी या किसी ने जानबूझकर लगाई। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने गांव में किसी शादी के झगड़े के चलते आगजनी की आशंका जताई है।
लाखों रूपए की फसल जली, प्रशासन से मांगी मदद
किसान यलकार सिंह ने बताया कि इस घटना में करीब 8 बीघा गेहूं की कटकर रखी फसल जलकर नष्ट हो गई, जिससे उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मेहनत से उगाई गई फसल राख होने से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस आगजनी की जांच कराने और प्रभावित किसान को उचित मुआवजा देने की मांग की है। प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है और घटना की छानबीन जारी है।