
टीकमगढ़ जिले की मोहनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनूठी पहल की गई है। पंचायत ने शासकीय भूमि पर अमृत वाटिका विकसित की है। इसमें फलदार और औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों ने 20 नए फलदार पौधे लगाए।
सेफ्टी के लिए तीनों तरफ बाउंड्रीवाल और तार फेंसिंग लगाई
सरपंच शशि जैन ने बताया कि अमृत वाटिका का शुभारंभ 9 अगस्त 2023 को भूमि पूजन के साथ हुआ था। पिछले दो सालों में यहां विभिन्न प्रजातियों के 200 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। 2024 में वाटिका की सुरक्षा के लिए तीनों तरफ बाउंड्रीवाल और तार फेंसिंग की गई है।
नियमित रूप से हो रही पौधों की सिंचाई
पंचायत टैंकर से नियमित रूप से पौधों की सिंचाई कर रही है। सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन ने बताया कि पौधों की देखभाल के लिए गांव के लोगों की एक स्पेशल टीम बनाई है।
ग्रामीण किशन यादव ने बताया कि सरकारी स्कूल के बच्चों को नियमित रूप से अमृत वाटिका का भ्रमण कराया जाता है। बच्चों को पौधरोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया जा रहा है।