
केंद्रीय सुरक्षा संस्थान आयुध निर्माणी खमरिया से लगे रांझी क्षेत्र के आमा नाला में आज सुबह सफाई के दौरान एक कुएं से भारी मात्रा में खाली कारतूस और हैंड ग्रेनेड के खोखे मिले हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से निकले सभी खाली खोखे और हैंड ग्रेनेड को जप्त कर लिया है। बड़ी मात्रा में कारतूस मिलने की वजह से पुलिस अधिकारियों को भी सूचना दी गई। आशंका जताई जा रही है कि किसी कबाड़ी ने इन खोखों को कुएं में फेंका होगा। फिलहाल पुलिस ने खोखों को जप्त कर जांच शुरू कर दी है।
कुएं की सफाई के दौरान मिले कारतूस
दरअसल, गर्मी से पहले नगर निगम की ओर से कुओं की सफाई करवाई जाती है। आज भी रांझी थाना क्षेत्र के आमा नाला में कुएं की सफाई मजदूरों से करवाई जा रही थी। इसी दौरान बड़ी संख्या में खाली कारतूस मिलने की जानकारी रांझी सीएसपी सतीश साहू को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी कारतूसों को जप्त कर जांच शुरू की गई। जिस क्षेत्र में यह खाली खोखे मिले हैं, वहां बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग निवास करता है। संभावना जताई जा रही है कि किसी मजदूर ने एलपीआर (लो प्रोफाइल रेंज) के पास से इन खाली खोखों को उठाकर कुएं में फेंक दिया होगा।
आसपास के लोगों से पूछताछ जारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों से कुएं में कारतूस होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद रांझी थाना पुलिस को मौके पर भेजा गया। जांच के दौरान करीब 50 खाली कारतूस और हैंड ग्रेनेड के खोखे बरामद किए गए हैं, जिन्हें जप्त कर लिया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये खोखे काफी पुराने हैं और संभवतः कबाड़ियों द्वारा बीनकर यहां तक लाए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है कि आखिर ये खोखे यहां तक कैसे पहुंचे।
खमरिया फैक्ट्री के हो सकते है खाली कारतूस
केंद्रीय सुरक्षा संस्थान आयुध निर्माणी खमरिया में बम बनाए जाते हैं, जिन्हें सेना को सप्लाई किया जाता है। माना जा रहा है कि जिन बमों के खोखे (खाली सेल) एक सार्वजनिक कुएं में मिले हैं, वे फैक्ट्री के हो सकते हैं। लिहाजा, सार्वजनिक स्थल पर बने कुएं में बमों के खोखे मिलने के बाद अब पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा संस्थान के अधिकारियों ने भी जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार दोपहर को सूचना मिलने के बाद बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) की टीम भी मौके पर पहुंची और कुएं से निकले बमों के खोखों की जांच शुरू कर दी है।
1 साल पहले कबाड़ खाने में हुआ था ब्लास्ट, तब पुलिस ने की थी सर्चिंग
अप्रैल 2024 में अंधमूक बायपास के पास एक कबाड़ खाने के गोदाम में ब्लास्ट हुआ था, जिसकी गूंज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। इस कबाड़ खाने का मालिक मोहम्मद शमीम है, जो एक साल बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उस दौरान पुलिस ने मोहम्मद शमीम सहित जिले के अन्य बड़े कबाड़ियों के घरों और कबाड़खानों पर सर्चिंग की थी। एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। माना जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए कबाड़ियों ने कुएं में खाली कारतूस और बमों के खोखे फेंक दिए थे, जो अब कुएं से निकल रहे हैं।
जांच की जा रही है
आयुध निर्माणी खमरिया में पदस्थ वर्क मैनेजर अविनाश शंकर ने बताया कि रांझी क्षेत्र के आमानाला स्थित एक कुएं से बमों के कुछ खाली खोखे मिले हैं। फिलहाल इसकी जांच पुलिस कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहना सही होगा कि ये बम हमारी फैक्ट्री के हैं या नहीं। वर्क मैनेजर का कहना है कि यदि पुलिस को जांच के दौरान हमारी सहायता की जरूरत होगी, तो हम पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी फैक्ट्री में जब भी खाली बमों को अलग किया जाता है, तो यह कार्य पूरी सुरक्षा प्रक्रिया के तहत किया जाता है। इसलिए पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कुएं से जो बम मिले हैं, वे हमारी फैक्ट्री के हैं या नहीं।