
टीकमगढ़ में शनिवार सुबह कार ट्रायल के दौरान अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार का मरम्मत के बाद ट्रायल हो रहा था। इसी दौरान कार सड़क किनारे एक बाइक से टकराकर फिर खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार 3 लोग घायल हो गए, जबकि बाइक सवार को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना दिगौड़ा थाना क्षेत्र के बिजरावन गांव में पावर हाउस के पास हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार की मरम्मत करवाने के लिए मिस्त्री को दिया
कार मालिक फिरोज खान निवासी बिजरावन गांव ने बताया कि उसने कार की मरम्मत के लिए मिस्त्री जाबिर खान को बुलाया था। मरम्मत के बाद जाबिर खान, फिरोज खान और कल्लू खान कार की ट्रायल लेने निकले थे। इसी दौरान कार का नियंत्रण बिगड़ गया। कार पहले सड़क किनारे खड़ी एक पल्सर बाइक से टकराई और फिर खाई में जा पलटी। घटना के वक्त कार में कुल 3 लोग सवार थे। जो हादसे में घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दी। घायलों का उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
दिगौड़ा थाना प्रभारी नीरज लोधी के अनुसार, हादसे में कार और बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।