
छतरपुर जिले के बमनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घुवारा गांव में शुक्रवार की रात गेहूं की कटाई को लेकर दो समाजों के बीच विवाद हो गया। लोधी समाज की ओर से हार्वेस्टर मशीन से फसल काटे जाने पर ठाकुर समाज के लोगों ने हमला कर दिया, दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले। इसमें दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
लोधी समाज पर हमला, कई लोग गंभीर रूप से घायल
लोधी समाज के महेश (21), गोपाल (30), अखिलेश (23), दशरथ (35) और हल्ली बाई (40) को गंभीर चोटें आईं हैं। उनका आरोप है कि ठाकुर समाज के करीब 20 लोगों ने कटाई के दौरान उन पर हमला किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
ठाकुर समाज के लोग भी घायल, बटाई के खेत पर हुआ था विवाद
वहीं, ठाकुर समाज के शिवेंद्र सिंह, राजवेंद्र, सिया बाई, भैयालाल आदिवासी, राजेश पाल और मनोहर पाल भी इस झड़प में घायल हुए हैं। शिवेंद्र का कहना है कि वह किशन आदिवासी का खेत बटाई पर लेकर कटाई करने गया था, तभी लोधी समाज के लोगों ने हमला कर दिया।
दोनो पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
लोधी समाज के दशरथ लोधी ने बताया कि वह अपनी मां के घर आया था और विवाद शांत कराने की कोशिश कर रहा था, तभी उस पर हमला कर दिया गया। वहीं ठाकुर समाज का दावा है कि हमला लोधी समाज ने पहले किया।
बमनोरा थाना प्रभारी शिशिर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।