
सागर में गेहूं की फसल में आग लगने से 5 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग नरवाई में लगी थी जो हवा से गेहूं के खेत तक पहुंची। लोगों को जानकारी लगी तो ट्रैक्टर से खेत से मिट्टी खोदी, पानी डाला। इसके बाद करीब दो घंटे में आग को नियंत्रित किया जा सका।
घटना रहली विकासखंड के ग्राम रमखिरिया-रहली रोड पर दोपहर के समय घटित हुई। आग की चपेट में खेत में लगी गेहूं की फसल आ गई। धुआं उठते देख आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़े और आग बुझाने की मशक्कत शुरू की।
सूचना पर फायर फाइटर गाड़ी मौके पर पहुंची। जहां किसानों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
नरवाई की आग हवा से उड़कर फसल तक पहुंची
किसानों ने बताया कि कुछ लोगों ने नरवाई जलाने के लिए खेत में आग लगाई थी लेकिन हवा चलने से आग फैल गई। देखते ही देखते आसपास के खेतों में खड़ी फसल तक आग पहुंच गई और फसल को चपेट में ले लिया। आग लगी देख किसान मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टरों की मदद से आग रोकने के लिए खेत में मिट्टी की खुदाई की गई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्रशासन से मुआवजा मिले
किसान प्रमेंद्र शुक्ला ने बताया कि रहली में था तो खेत में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा। यहां लाइट नहीं थी। जिस कारण आग बुझाने पानी के लिए परेशान होना पड़ा। फायर गाड़ी मौके पर आई। जिसके बाद साथियों किसानों की मदद से आग बुझाई गई है। उन्होंने कहा कि मूंग की फसल की बुआई शुरू हो गई है। जिसके चलते लोग खेत में लगी नरवाई जला रहे हैं। नरवाई में लगी आग से ही फसल जली है। मामले में प्रशासन जांच करे और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाए।
