
मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों को शुक्रवार को विजयपुर के ऊमरीकलां गांव में देखा गया था। ग्रामीण कुछ कर पाते इससे पहले चीतों ने छह बकरियों को अपना शिकार बना लिया। घटनाक्रम के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। कूनो के जंगल में घूम रही मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों विजयपुर के ऊमरीकलां गांव में छह बकरियों का शिकार किया। ग्रामीण ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, तो पूरा अमला पहुंच गया।
अब शिकार के बाद का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जब कूनो से गांव में अतिरिक्त टीम भेजी टीम में शामिल वेटनरी डॉक्टर ओंकार अंचल ने चीतों को बहुत करीब जाकर पानी पिलाया। डॉक्टर ओंकार अंचल ने गांव से पानी लेकर चीतों को पिलाया, ताकि भोजन के बाद वे गांव में पानी की तलाश में न जाएं।
खेत में बंधी थीं बकरियां, चीतों ने कर दिया हमला
इससे पहले शुक्रवार शाम खबर आई कि चीजों ने खेत बंधी बकरियों पर हमला किया है। शिकार करने के बाद करीब आधे घंटे तक ज्वाला चीता शावकों संग खेतों में डेरा जमाए रही। शिकार का वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाया।
इस तरह अचानक गांव में चीतों की आमद और पालतू पशु के शिकार से ग्रामीण भयभीत हैं। डीएफओ थिरूकूलम आर का कहना है कि ट्रेकिंग टीम चीतों की निगरानी कर रही है। गांव में अतिरिक्त टीम भी भेजी गई है। ग्रामीणों से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
शुक्रवार को विजयपुर तहसील क्षेत्र के ऊमरीकलां गांव में मवेशी चरा रहे पशुपालकों को पांच चीता एक साथ खेत में नजर आए। तभी चीतों ने चौहान धाकड़ के खेत में बंधी छह बकरियों पर हमला बोल दिया। ग्रामीण बकरियों को बचाने की योजना बना पाते इससे पहले ही चीतों ने उनका शिकार कर दिया।
पशुपालकों ने सूचना देकर ग्रामीणों को मौके पर बुला लिया। ग्रामीणों ने शिकार का वीडियो बनाया। वायरल वीडियो में मादा चीता ज्वाला अपने चार शावकों के साथ दिखाई दे रही है।