
छतरपुर में रामनवमी के अवसर पर 6 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। शोभायात्रा दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान से शुरू होकर गांधी चौक, कोतवाली, महल तिराहा और छत्रसाल चौराहे होते हुए अलग-अलग मार्गों से गुजरेगी।
पन्ना रोड और सागर रोड से आने वाली झांकियां छत्रसाल चौराहे पर एकत्र होंगी और फिर आकाशवाणी तिराहा, बस स्टैंड, फव्वारा चौक और हटवारा बाजार होते हुए फिर गांधी चौक और रामलीला मैदान पर समापन होगा।
शहर में सुबह 10 बजे से नो-एंट्री, कई मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध
पुलिस ने ट्रैफिक प्लान के तहत सुबह 10 बजे से शोभायात्रा के समापन तक भारी वाहनों की शहर में नो-एंट्री घोषित की है। इसके अलावा फव्वारा चौक, महल चौक और शुक्लाना चौक से गांधी चौक और बाजार की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
रामनवमी के दिन शहर में यातायात प्रभावित होने के चलते बस संचालन में भी बदलाव किया गया है।
- पन्ना-खजुराहो जाने वाली बसें महोबा हाइवे से संचालित होंगी।
- सागर रोड की बसें दोपहर 3 बजे तक पुराने बस स्टैंड से चलेंगी, उसके बाद विराज गार्डन (बिजावर नाके के आगे) से रवाना होंगी।
- रुद्राक्ष होटल अंडरपास से शहर में आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- आपात सेवाओं को मिलेगी प्राथमिकता, नागरिकों से सहयोग की अपील
पुलिस ने नागरिकों से एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस वाहन और अन्य आपात सेवाओं को मार्ग देने की अपील की है। साथ ही, आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित समयावधि के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।