
सागर में केसली थाना क्षेत्र के ग्राम कुकवारा में पुलिस ने कार्रवाई कर 78 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। शराब गांव के एक खंडहर मकान में रखी थी। पुलिस ने जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कुकवारा में स्थित एक मकान में बड़ी मात्रा में शराब रखी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर पहुंचकर दबिश दी। जहां पर खंडहर मकान मिला। जिसके अंदर पुलिस पहुंची तो भारी मात्रा में शराब रखी थी।
आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया
कार्रवाई कर पुलिस ने मौके से 78 पेटी देसी मसाला शराब 702 लीटर कीमती 3.90 लाख रुपए जब्त की है। केसली थाना प्रभारी हरिराम मानकर ने बताया कि कुकवारा से शराब जब्त की गई है। शराब किसकी है इस संबंध में जांच की जा रही है। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।