
सिविक सेंटर में एक ई-रिक्शा चालक को कूलर चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है की युवक एक दुकान के ऊपरी हिस्से से कूलर चुराकर ले जा रहा था। मौके पर मौजूद शुभम शुक्ला के अनुसार, जब लोगों ने ई-रिक्शा चालक से कूलर के बारे में पूछताछ की, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।
आरोपी ने बचाव में लोगों को काटने का भी प्रयास किया। मौके पर मौजूद एक महिला ने बताया कि उसने युवक को कूलर ले जाते देखा तो आसपास मौजूद लोगों को सूचित किया। जब लोगों ने कूलर वापस मांगा तो ई रिक्शा चालक युवक ने अभद्र व्यवहार किया।
घटना की सूचना मिलते ही ओमती थाने से दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों और युवक से पूछताछ की। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि ई रिक्शा चलाने वाला युवक किसके कहने पर कूलर लेकर जा रहा था। फिलहाल युवक को ओमती थाने ले जाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।