
दमोह के फुटेरा कलां में सोमवार सुबह प्रेमी युगल के शव फांसी के फंदे पर मिले। युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों पर हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया है। युवती की पहचान बांदकपुर में रहने वाली 20 वर्षीय खुशी अठया के रूप में हुई है, वहीं युवक फुटेरा कलां निवासी 26 वर्षीय राहुल अठया है। युवती के पिता प्रकाश अठया ने बताया कि रात 11:30 बजे तक बेटी घर में थी। देर रात करीब 2:25 पर देखा तो बेटी वहां से गायब थी। हम रात भर खोजते रहे।
सुबह फुटेरा कलां निवासी युवक राहुल के पिता जगदीश अठया ने फोन लगाकर बताया की बेटी उनके पास है। हम अपने ससुर के साथ बेटी को लेने पहुंचे। आरोपियों ने हमें चाय पिलाई और कहा अपनी बेटी को ले जाओ। जब हम कमरे में पहुंचे तो मेरी बेटी और युवक राहुल अठया दोनों एक कमरे में फंदे से लटके मिले।
मैंने उनसे कहा कि अभी कोई हाथ नहीं लगाएगा। मैं फुटेरा चौकी पहुंचा। वहां प्रधान आरक्षक ने कहा कि कुछ देर बाद हम पहुंचेंगे। जब हम पुलिस को लेकर घर पहुंचे तब तक आरोपियों ने दोनों शवों को रस्सी काटकर नीचे रख दिया था।
पिता ने बताया कि रविवार रात परिवार के लोगों ने उस लड़के को घर के आसपास घूमते हुए देखा था। मुझे नहीं पता कि मेरी बेटी के युवक से कैसे संबंध थे। हमने उसकी शादी रोसरा गांव में तय कर दी थी, लेकिन उसकी जान चली गई।
युवक के चाचा बोले- हमें नहीं मालूम कि युवती कैसे घर पहुंची
मृतक युवक के चाचा जगदीश अठया ने बताया कि उन्हें पता चला कि राहुल लड़की को लेकर घर आ गया है। सुबह हमने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा भीतर से बंद था। खिड़की से देखा कोई आवाज नहीं आई तो हमने दरवाजा तोड़ दिया। जाकर देखा तो दोनों लटके मिले हमें। नहीं मालूम कि युवती कैसे हमारे घर पहुंच गई। प्रेम प्रसंग से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
जिस युवक के साथ युवती फंदे पर लटकी मिली है, वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। युवती के परिजनों के आरोपों पर युवक के चाचा का कहना है कि वे आरोप लगा सकते हैं, लेकिन उन्हें यह भी सोचना चाहिए कि क्या हम उनकी बेटी के साथ अपने बेटे को भी फंदे से लटका सकते हैं।
युवक की पत्नी बोली दोनों के बीच था प्रेम-प्रसंग
युवक राहुल अठया कि पत्नी अंजलि ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। युवती मेरे पति को बार-बार फोन लगाकर यह धमकी देती थी कि वह उसे आकर ले जाए, नहीं तो वह मेरे पति को फंसा देगी। हम लोगों ने युवती के पिता को भी इस बात की जानकारी दी थी और कहा था कि वह अपनी बेटी की शादी कहीं तय कर दें। मेरा घर बर्बाद ना करें।
दोनों के बीच फोन पर बात होती थी और युवती मेरे पति को धमकाती रहती थी। रात में मेरे पति यह कहकर घर से निकले कि वह अपने दोस्त के काम से दमोह जा रहे। रात 12 बजे उन्होंने कहा कि मुझे देर हो जाएगी। मैं सो गई सुबह मुझे मेरी सास ने बताया कि मेरा पति उस युवती को लेकर घर आ गया है। मैंने अपने परिजनों से कहा था कि दरवाजा खोल दो, लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक युवती का पिता नहीं आता दरवाजा नहीं खोलेंगे और अब दोनों फंदे से लटके मिले।
