
सागर में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। शहर में झुलसाने वाली धूप पड़ रही है और तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर संदीप जीआर ने स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार, जिले की सभी शासकीय, अशासकीय, नवोदय विद्यालय और सीबीएसई बोर्ड की शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा 1 से 12 तक के लिए स्कूल का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है। यह बदलाव अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
हालांकि, दो पालियों में संचालित होने वाले विद्यालय पूर्व निर्धारित समय पर ही संचालित होंगे। वहीं, परीक्षाएं और मूल्यांकन कार्य अपने तय समयानुसार ही संपन्न किए जाएंगे। आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।