
सागर में रहली थाना क्षेत्र के ग्राम काछी पिपरिया में करीब 150 साल पुराने पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरों ने सेंध लगाई। चोर मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे ताले की कुंडी तोड़कर अंदर पहुंचे। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुंचा और दानपेटी से नकद राशि लेकर फरार हो गए। वारदात सामने आते ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, फरियादी शुभम पिता अजय कुमार जैन उम्र 28 साल निवासी ग्राम काछी पिपरिया ने शिकायत करते हुए बताया कि रोजाना की तरह सुबह करीब 6.30 बजे गांव में स्थित जैन मंदिर मे पूजा करने गया था। मंदिर के अंदर मंदिर के पुजारी हल्का उर्फ हुकुमचंद जैन मिले।
जिन्होंने बताया कि मंदिर के बीच की ताले लगाने वाली लोहे की कुंडी टूटी हुई है। अंदर जाकर देखा तो मंदिर के बाहर दीवाल पर बनी गुल्लक (दानपेटी) का ताला टूटा था। जिसमें लोगों द्वारा स्वेच्छा से दान की गई राशि गायब थी। इसमें करीब 35 हजार रुपए होंगे। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वारदातस्थल पर जांच कर आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए गए हैं।