
नरवाई की आग से फसल जलने के मामले में सागर जिले में पहली एफआईआर रहली थाने में दर्ज की गई है। जिले में गेहूं की कटाई चल रही है। खेत में कटाई के बाद लगी नरवाई जलाने के लिए किसान आग लगा रहे हैं। नरवाई की आग से आसपास के किसानों की फसलें जल रही हैं। जिसको लेकर प्रशासन एक्शन में आया है।
दरअसल, 5 अप्रैल को जूना गांव में रामअवतार ने अपने खेत में फसल अवशेष (नरवाई) नष्ट करने के लिए आग लगाई थी। हवा चलने से आग फैली और आसपास के खेतों में खड़ी और कटी रखी गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण हुई कि जूना गांव से मंडला गांव तक पहुंच गई। जिससे करीब 20 एकड़ की गेहूं फसल जली। किसानों ने फायर फाइटर की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन आगजनी में फसल के साथ ही कृषि सामग्री जलकर नष्ट हो गई थी। मामला सामने आते ही प्रशासन हरकत में आया। हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसानी और घटना को लेकर पंचनामा बनाया।
नरवाई की आग से जली थी दो गांव की फसल
रहली एसडीएम गोविंद दुबे ने बताया कि जिले में किसानों द्वारा नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बाद भी कुछ किसान खेतों में लगी नरवाई जला रहे हैं। जिसको लेकर कार्रवाई की गई है। मामले की जांच कराने के बाद रामअवतार कुर्मी के खिलाफ रहली थाने में शिकायत की गई। शिकायत पर पुलिस ने रामअवतार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।