
जबलपुर में इन दिनों बरमुडा चोर गिरोह सक्रिय है, जो दिन में तो सूने घरों की रैकी करता है और रात में उन घरों में घुसकर चोरी करता है। हाल ही में इस गिरोह ने बिलहरी कजरवारा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना रविवार देर रात की है, जहां चार चोरों ने अपने चेहरे में कपड़ा बांधकर एक के बाद एक दो सूने घरों के ताले तोड़े और लाखों रुपए का माल लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। अब गोराबाजार थाना पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।
रविवार की रात को चेहरा ढंक-कर बरमुडा चोर गिरोह के चार बदमाशों ने दो सूने घर के ताले तोड़ें, घर के अंदर रखी नकदी, आभूषण एवं अन्य बहुमूल्य सामग्री चुराकर भाग गए। पहली चोरी की घटना बिलहरी कजरवारा मां नर्मदा सिटी होम्स की है। जहां, निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों के घर में बदमाशों ने सेंध लगाई है। आरोपियों का कृत्य काॅलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।
फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना से काॅलोनी के लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। मां नर्मदा सिटी होम निवासी किरण यादव निजी फाइनेंस कम्पनी में कार्यरत हैं। वे तीन अप्रैल को अपनी अस्वस्थ मां रमा देवी को उपचार के लिए नागपुर लेकर गई थीं। पांच अप्रैल को उनके पति घर में ताला लगाकर नागपुर चले गए।
दूसरी घटना भी नर्मदा होम्स बिलहरी कजरवारा की है, जहां नितिन कुमार मलिक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। नितिन का पैतृक आवास लालमाटी में है। रविवार को रामनवमीं पूजन पर वह अपने घर में ताला लगाकर पैतृक आवास में गए थे। सोमवार को वापस लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर अलमारी में रखे सामान गायब थे। घटना का पता लगने पर आसपास के लोग आए। उन्होंने देखा तो पड़ोस में किरण यादव के घर का ताला भी टूटा हुआ था।
दो चोर अंदर- दो बाहर
दो घरों में चोरी की बात फैलने पर लोगों ने कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में रात में घटनास्थल के सामने चार युवक दिखे। आरोपी हाथ में ग्लव्स और चेहरे में मास्क पहने हुए थे। दो युवक घर के बाहर खड़े थे। उनके दो साथी घर के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। आरोपी बहुत शातिर है। उन्होंने दो घरों में आसानी से ताला तोड़कर चोरी की है। ग्लव्स भी पहने थे, ताकि फिंगर प्रिंट तक न मिलें।

