
छतरपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से 24 साल के युवक की मौत हो गई। बुदौर गांव निवासी रोहित गोस्वामी कोरियर कंपनी में काम करता था। वो सोमवार रात को बाइक से घर लौट रहा था।
सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर ढढारी गांव के पास आकाशवाणी केंद्र के सामने एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी। एम्बुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घर लौटते समय हुआ हादसा
मृतक के चाचा अरविंद गोस्वामी ने बताया कि रोहित घर लौट रहा था, तभी ये हादसा हुआ। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे के अनुसार, मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।