
मोहनगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ा। खर बम्होरी गांव में मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने रेशू यादव के मकान से 380 पेटी शराब जब्त की। इनमें 19,000 क्वाटर शराब थी, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए है।
जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में मोहनगढ़ थाना प्रभारी संदीप चौधरी और पुलिस स्टाफ शामिल था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
इसी दौरान दिगौड़ा पुलिस ने भी अलग कार्रवाई में ग्राम बम्होरी से अवैध शराब जब्त की। यहां एक दुकान के पास से लाल सिंह दांगी को 62 क्वाटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने इस मामले में भी आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।