
सागर के मोतीनगर में पति की जमानत कराने का झांसा देकर पत्नी से ठगी की गई। परिचित पैसों की व्यवस्था कराने के लिए सोने के गहने गिरवी रखने ले गया। जिसके बाद वह वापस नहीं आया। मामले में महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, फरियादी अस्मिता पति सिटीजन जैन(35) ने थाने आकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि राहुल उर्फ राजकुमार अहिरवार को करीब 3-4 साल से पहचानती हूं। मेरे घर के सामने मायके में मकरोनिया में किराए से रहता था। उसके परिवार से घरेलू संबंध थे। जिस कारण मैं और मेरे पति उस पर विश्वास करने लगे। 31 जुलाई 2024 को मेरे पति सिटिजन जैन को रीवा जिले की पुलिस कफ सीरप के मामले में पकड़कर ले गई। उस समय मेरे पास कोई अन्य सहारा नहीं होने के कारण मैं राजकुमार उर्फ राहुल से मदद लेने लगी। राहुल ने बताया कि अगर तुमको अपने पति की जमानत करानी है तो पैसों की व्यवस्था करो। मैं अच्छे वकीलों को जानता हूं। मैंने पैसों की व्यवस्था करने की कोशिश की। लेकिन कहीं व्यवस्था नहीं हुई।
जिस पर राजकुमार ने कहा कि तुम अपने जेवर मुझे दे दो। मैं गिरवी रखकर पैसों की व्यवस्था कर दूंगा। वकील करके पति की जमानत भी करा दूंगा। भरोसे में आकर 25 फरवरी को उसे सोने का हार और मंगलसूत्र निकालकर दे दिया। राजकुमार ने 4-5 दिन में पैसों की व्यवस्था करने का बोला और चला गया। कुछ दिन बीतने पर उसे फोन लगाया तो मोबाइल बंद था। उससे कोई संपर्क नहीं हुआ। इसी बीच पति सिटीजन जैन जेल से छूटकर आए। उनके घर आने पर पूरी घटना बताई। मामले में पुलिस ने अस्मिता जैन की शिकायत पर राजकुमार उर्फ राहुल अहिरवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।