
छतरपुर में मंगलवार देर रात करंट लगने से 24 साल के किसान की मौत हो गई। घटना मातगुवां के खड़गांव की है। मृतक के परिजनों ने बताया कि राममिलन छत पर सोने गया था, वहीं करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अचानक घर के बल्ब और पंखे हुए बंद
मृतक के बड़े भाई रामजतन ने बताया कि राममिलन रात को खाना खाकर छत पर सोने गया था। करीब 11:30 बजे अचानक बिजली में गड़बड़ी हुई। घर के सभी बल्ब और पंखे बंद हो गए। जब परिवार के लोग ऊपर पहुंचे तो राममिलन छत पर बने पिलर के पास पड़ा था, उसका पैर तार में फंसा था। परिवार के लोग तुरंत उसे कमरे में ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक के दोनों हाथों में करंट के निशान
मातगुवां थाना प्रभारी वीरेंद्र रैकवार ने बताया कि परिजनों की सूचना पर रात को ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी। मृतक के दोनों हाथों में करंट के निशान मिले हैं। पुलिस ने 12 घंटे बाद बुधवार सुबह पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा । पुलिस परिवार के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
राममिलन धुराम यादव का पुत्र था और खेती का काम करता था। पुलिस ने दोपहर में डॉक्टरों से मौत की पुष्टि करवाई और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की।
