
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के पंडापुरा में स्थित सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर मकान में रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर भागे हैं। वारदात के समय परिवार अपने पैतृक गांव बिलहरा गया था। घटनाक्रम सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, फरियादी अभिषेक पिता रामेश्वर प्रसाद चौरसिया उम्र 35 साल निवासी पंडापुरा शंकर जी मंदिर के पास बाघराज वार्ड ने थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि मैं प्राइवेट नौकरी करता हूं। नवरात्रि के चलते 6 अप्रैल को अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर पैतृक गांव राजा बिलहरा गया था। गांव में रुका। वहां पूजा करने के बाद वापस अपने घर लौटा। सागर आकर देखा तो मकान के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे में सामान बिखरा था।
गेट टूटा था, सामान फैला पड़ा था
अलमारी का गेट टूटा था और उसमें रखा सामान फैला पड़ा था। इसके अलावा अन्य कमरों के ताले भी टटे थे। अलमारी में रखी सोने की एक चेन, दो अंगूठी, 1.40 लाख रुपए नकद गायब थे। चोरी होने पर पुलिस को मामले की सूचना दी। शिकायत पर मोतीनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वारदातस्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।