
पन्ना जिले में एक चरवाहे की हत्या का मामला सामने आया है। धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रमजूपुर में रामकेश यादव (50) की आंगन में सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार रात की है। रामकेश की बेटी रामबाई अपनी चाची के साथ रात करीब 12 बजे महुआ बीनने जंगल गई थी। बुधवार सुबह
लौटने पर उसने देखा कि उसके पिता चारपाई पर खून से लथपथ पड़े हैं। गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान थे।
सूचना मिलते ही धरमपुर थाना प्रभारी बलवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम, फिंगर एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अजयगढ़ एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह परिवारिक मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि हत्या का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अजयगढ़ भेज दिया गया है।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में जुटी है।
