
जबलपुर में सुबह 8 बजे तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है। सुबह 11 बजे के बाद शहर की सड़क सुनसान हो जाती हैं। दिन के साथ-साथ गर्मी के तीखे होते तेवरों को देखते हुए कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। प्रशासन ने तय किया है कि दोपहर 1 बजे के बाद कोई कक्षा नहीं लगाई जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
कलेक्टर ने बताया कि नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के समय में बदलाव किया है। जिले में स्थित सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और नवोदय स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक लगेंगे। यह आदेश परीक्षाओं पर प्रभावशील नहीं रहेगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है, पर 10 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी होने के कारण अमल में 11 अप्रैल से आएगा और 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। वहीं परीक्षाएं एवं मूल्यांकन कार्य निर्धारित समय अनुसार ही होंगे।