
सुहानी सरस्वती कॉलोनी में हाईटेंशन बिजली लाइन के नीचे बनाया जा रहा मकान जांच में अवैध पाया गया। इसके बाद शहर में चली मुहिम में ऐसे 600 मकान सामने आए हैं, जो हाईटेंशन लाइन के इंडक्शन जोन में बने हैं। इन मकान मालिकों को मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने मकान तोड़ने के नोटिस दिए हैं। बता दें कि कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन के नजदीक निर्माणाधीन मकान की छत से मिस्त्री गिरकर घायल हो गया था। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इसी घटना से पता चला कि मकान मालिक बिजली की लाइन से सटाकर काम करवा रहा था।
मिस्त्री के गिरने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची ने हाईटेंशन लाइन को देखते हुए मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को सूचित किया। कंपनी के अधिकारियों ने मौके पर जाकर देखा, तो पाया कि मकान अवैध रूप से हाईटेंशन लाइन के बीच बनाया जा रहा है। कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति में इस अतिक्रमण को तोड़ा गया। वहीं पूरे शहर में हाईटेंशन लाइन के इंडक्शन एरिया में बनाए जा रहे मकानों को नोटिस दिए हैं।
एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता संदीप गायकवाड़ ने बताया कि एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइनों के समीप व लाइनों के इंडक्शन जोन में बने अनाधिकृत निर्माण के कारण लगातार हादसे हो रहे थे। ऐसी घटनाओं को रोकने और मानव जीवन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस तरह के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के असुरक्षित निर्माण न करने के लिए मकान मालिक को समझाइश दी गई और उन्हें बताया गया कि ट्रांसमिशन लाइनों के समीप निर्माण करने के क्या-क्या खतरे हैं।
जबलपुर में 600 को दिए गए नोटिस
मुख्य अभियंता संदीप गायकवाड़ का कहना है कि जबलपुर में ऐसे चिन्हित लगभग 150 स्थानों के निर्माण, जो मानव जीवन के लिए असुरक्षित हैं और जहां पर अनाधिकृत निर्माण पाया गया है, उन लोगों को करीब 600 नोटिस विगत वर्षों में जारी किए गए हैं। हादसों के लिए अति संवेदनशील इन क्षेत्रों के मकान मालिकों को पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए हैं, अब उन्हें पुनः नोटिस देने के साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी समझाइश दी जा रही है।
इसके अलावा मुनादी करवा कर सचेत भी किया जा रहा है, ताकि ट्रांसमिशन लाइनों के समीप निर्माण के खतरों से वो अवगत हो सकें। यदि समझाइश के बाद भी मकान मालिकों द्वारा ये निर्माण नहीं तोड़े गए तो एमपी ट्रांसको, पुलिस-प्रशासन की मदद से आवश्यक कार्रवाई करेगा। अनाधिकृत निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई में एमपी ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता अनिल लाठी, कार्यपालन अभियंता एपीएस चौहान एवं सहायक अभियंता जितेंद्र तिवारी सहित अन्य शामिल रहे।