
सागर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर खींचतान चल रही है। इसी बीच शनिवार को जिला क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने महापौर संगीता तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने महाराणा प्रताप जयंती के पूर्व मूर्ति स्थापना की और निगम स्टेडियम का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा रवींद्र भवन के बाजू में स्थित सिटी स्टेडियम के सामने के पार्क में स्थापित की जाए। यह स्थान सर्वाधिक उपयुक्त है। साथ ही सिटी स्टेडियम का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर किया जाए। क्षत्रिय महासभा की मांग पर महापौर तिवारी ने कहा कि क्षत्रिय महासभा के द्वारा रखी गई मांगे उचित हैं। मैं उन्हें स्वीकार करती हूं। जल्द ही निगम नगर प्रशासन की ओर से इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। जल्द नए प्रस्तावित स्थान पर प्रतिमा की स्थापना का काम शुरू कर दिया जाएगा।
’15 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदर्शन करेंगे’
क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह ने कहा कि महापौर को महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने हमारी दोनों मांगों पर सहमति जताई है। मांगों को लेकर 15 दिन में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो क्षत्रिय समाज धरना प्रदर्शन करेगा। इस दौरान पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, लखन सिंह समेत समाज के अन्य लोग मौजूद थे।