
पन्ना जिले के पवई में हनुमान प्राकट्योत्सव पर शनिवार रात 9.30 बजे शोभायात्रा निकाली गई। जगदीश स्वामी मंदिर से रात 9:30 बजे शुरू हुई शोभायात्रा जब फारुखीबाद मोहल्ले पहुंची, तब सड़क पर उपद्रवियों ने मांस के टुकड़े फेंक दिए। इस घटना से नाराज होकर शोभायात्रा रोक दी गई।
हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया। शोभायात्रा को रोककर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया। जिसके बाद शोभायात्रा दोबारा शुरू हुई।
हिंदू संगठनों की उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
नगर परिषद से तुरंत सफाईकर्मियों और टैंकर को बुलाकर सड़क की सफाई करवाई। इस बीच कुछ उपद्रवियों ने मोहल्ले में घरों, दुकानों के दरवाजों और शटरों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी की मांग की।
रात करीब 12 बजे तक तहसीलदार प्रीति पंथी, थाना प्रभारी त्रिवेंद त्रिवेदी और नायब तहसीलदार शिवम गौतम ने लोगों को समझाया। अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।