
रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रहे बारातियों की पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं 14 लोग घायल हो गए।घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ी पिकअप
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि सेमरिया थाना क्षेत्र के सांव गांव के साकेत परिवार के लोग मऊगंज जिले के देवतालाब में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान बुधवार दोपहर को कोस्टा के पास जिउला के पास तेज रफ्तार ट्रक से पिकअप की भिड़ंत हो गई, जिससे ट्रक पलट गया।
एक महिला की मौत, 14 लोग घायल
घटना में एक महिला बुट्टू साकेत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 14 लोग घायल हाे गए। इनमें से रामनिलोचन और रामनिरंजन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।