
पन्ना में कलेक्टर सुरेश कुमार के आदेश पर गांधी चौक स्थित राजघराने के एक प्राइवेट इंटर कॉलेज पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। बताया जा रहा है कि यह कॉलेज सरकारी जमीन पर बनवाया गया था। जहां से जगदीश स्वामी मंदिर तक जाने का पुराना रास्ता था। एडवोकेट राजेंद्र दीक्षित की शिकायत पर प्रशासन की जांच में यह रास्ता पुराने नक्शे में मिला है।
रविवार सुबह कब्जे को हटवाने के लिए एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, तहसीलदार अखिलेश प्रजापति और मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले मौके पर पहुंचे। इस दौरान नगर पालिका अतिक्रमण दस्ता प्रभारी मनीष महदेले, थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
सरकारी जमीन पर कब्जा था
शिकायतकर्ता एडवोकेट राजेंद्र दीक्षित निवासी पन्ना ने बताया यह शासकीय जमीन थी, जहां से जगदीश स्वामी मंदिर तक जाने का पुराना रास्ता था। इस मामले को उन्होंने कोर्ट में भी उठाया था। गांधी चौक से जगदीश स्वामी मंदिर का यह सीधा रास्ता गणेश मार्केट, बलदेव मंदिर और बड़ा बाजार की ओर जाता था। इस रास्ते पर दुकानें और भवन बना दिए गए थे। इससे श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। प्रशासन की जांच में यह रास्ता पुराने नक्शे में मिला है।
तहसीलदार बोले- रास्ता खाली करवाया जा रहा
तहसीलदार ने कहा जमीन शासकीय है। यहां के सभी निर्माण अवैध हैं। जमीन के नक्शे में जगदीश स्वामी मंदिर का रास्ता दर्ज था, जिसे खाली करवाया जा रहा है। रविवार को राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीन से कार्रवाई शुरू की।