
भारतीय किसान संघ हमेशा किसानों के हितों की रक्षा करते आया है। संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से अमेरिका टैरिफ बढ़ाकर किसानों को परेशान करने की तैयारी में है उसे देखते हुये यदि जरूरत पड़ी तो वो विश्व व्यापार संगठन (WTO) के खिलाफ फिर से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
नाना जी पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय प्रांत अभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिश्रा ने कहा कि संघ पहले भी GATT (जनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एंड टैरिफ) के खिलाफ लड़ाई लड़ चुका है। उन्होंने बताया कि अमेरिका द्वारा दुनिया भर के किसानों को प्रभावित करने वाले टैरिफ युद्ध के खिलाफ वे मजबूती से खड़े हैं।
60 हजार ग्राम समितियां, कार्यकर्ताओं को देगी प्रशिक्षण
किसान संघ जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू कर रहा है। देश भर में संघ की 60 हजार ग्राम समितियां हैं। इन समितियों के जरिए 4 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे दूरदराज के गांवों में बैठे किसानों को सरकारी नीतियों की जानकारी मिल सकेगी।
मिश्रा ने कहा कि ग्राम समितियों को मजबूत बनाना उनका मुख्य लक्ष्य है। उनका मानना है कि जब ग्राम समितियां मजबूत होंगी, तब सरकार को किसानों की बात सुननी ही पड़ेगी। महाकौशल प्रांत के इस प्रशिक्षण वर्ग में 24 जिलों के किसान शामिल हुए।
संघ का साफ रुख है कि अगर कोई नीति किसानों के हित में नहीं होगी, तो वे उसका विरोध करेंगे। साथ ही सरकार से जैविक खेती को प्रोत्साहित करने वाली नीतियां बनाने की मांग भी करेंगे।