
छतरपुर में एक युवक को ईंटों के बकाया पैसे मांगने पर मारपीट का सामना करना पड़ा। घटना रविवार सुबह 10 बजे देरी रोड पर हुई। पीड़ित गंगाराम प्रजापति ब्रह्मकुमारी आश्रम का निवासी है।
गंगाराम ने 12 अप्रैल को देवेंद्र द्विवेदी को 2000 ईंटें 10,000 रुपए में बेची थीं। जब वह महर्षि स्कूल के सामने पैसे लेने पहुंचा, तो देवेंद्र और उनके पिता ने भुगतान करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, दोनों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया।
20,000 रुपए उधार दे चुका है
गंगाराम का कहना है कि वह पहले ही देवेंद्र को 20,000 रुपए उधार दे चुका है। देवेंद्र ने यह रकम ब्याज समेत लौटा दी थी। फिर भी वह बार-बार पैसों की मांग कर रहा है।
पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना किया
पीड़ित सिविल लाइन थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। थाने में कई घंटों तक इंतजार करने के बाद भी उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। मजबूरन उसे एसपी कार्यालय का रुख करना पड़ा। सिविल थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। वे जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।