
इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला की उत्पात मचाने वाली लाल बत्ती और हूटर लगी कार को देवास पुलिस ने उज्जैन की पॉश कॉलोनी से जब्त किया है। दरअसल, शुक्रवार की आधी रात को रुद्राक्ष करीब एक दर्जन वाहनों के साथ साथियों को लेकर देवास की माता टेकरी पहुंचा था। आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की। इसे लेकर पुजारी से विवाद हुआ।
शनिवार को पुजारी ने मामले में पुलिस से शिकायत की। उन्होंने कहा कि मेरे साथ मारपीट की गई, मुझे धमकाया गया। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर जीतू रघुवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सीसीटीवी के जरिए हुई कार की पहचान
देवास पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार की पहचान की। इनमें से एक कार एमपी 13 जेड डी 0111 उज्जैन के विद्यानगर में रहने वाले लोकेश चांदवानी की निकली। इसके आधार पर देवास के कोतवाली थाने से चार पुलिसकर्मियों की टीम रविवार रात 11 बजे उज्जैन में विद्यानगर पहुंची।
एक घंटे तक पूछताछ कर बयान लेने के बाद रात 12 बजे देवास पुलिस कार को जब्त कर ले गई। घटना के समय चामुंडा टेकरी पर रुद्राक्ष शुक्ला के साथ लोकेश चांदवानी भी वीडियो फुटेज में दिखाई दिया है।
पूजा करने की जिद पर अड़े, पुजारी से विवाद
जानकारी के मुताबिक रुद्राक्ष शुक्ला और उसके साथी छोटी माता चामुंडा मंदिर में पूजा करने की जिद पर अड़ गए थे। जब पुजारी ने नियमों का हवाला देकर पट खोलने से मना किया, तो विवाद करने लगे। पुजारी के परिवार का कहना है कि उन्हें धमकाया गया, थप्पड़ भी मारे। परिवार के मुताबिक माता चामुंडा और तुलजा भवानी पर लाखों रुपए की ज्वेलरी समर्पित रहती है, जिसकी जिम्मेदारी पुजारियों पर होती है। ऐसे में अगर कोई भी देर रात मंदिर में जबरन प्रवेश करे, तो यह गंभीर सुरक्षा चूक है।
उन्होंने सवाल भी उठाया कि आखिर किसके आदेश पर इतने वाहन माता टेकरी की पहाड़ी पर एक साथ चढ़ने दिए गए।
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने का दावा
पुजारी परिवार ने दावा किया कि रुद्राक्ष शुक्ला ने माता टेकरी का देर रात का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिनमें कई चार पहिया वाहन टेकरी की ओर जाते दिख रहे हैं। इन वाहनों पर अवैध हूटर भी लगे थे।
इस मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन वाहनों के मालिकों पर कार्रवाई की है। उन पर लापरवाही से वाहन चलाने और हूटर-लाल बत्ती के अवैध इस्तेमाल का केस दर्ज किया गया है।
खिड़की से बाहर निकलकर वीडियो बना रहे थे
वीडियो में काफिले के वाहनों पर लोग लटकते और तेज गति से गाड़ी चलाते दिख रहे हैं। एसपी पुनीत गेहलोद के अनुसार, रात में टेकरी पर 6 वाहन गए थे। दो वाहनों में बैठे लोग कार की खिड़की से बाहर निकलकर वीडियो बना रहे थे। मामला जांच में है और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
