
रीवा जिले के सरकारी अस्पताल में इलाज के बदले पैसे वसूलने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में नर्स इलाज के बदले खुलेआम मरीज से 100-200 रुपए की वसूली करती दिखाई दे रही है। वीडियो 4 दिन पुराना बताया जा रहा है। जो सोमवार को सामने आया।
वीडियो त्योंथर विधानसभा के गढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। किसी मरीज के परिजन ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। इसमें नर्स संजू पांडे मरीजों से पैसे लेती नजर आ रही हैं।
वीडियो सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य अधिकारी संजीव शुक्ला की तरफ से पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जांच के बाद ही पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी।पूरे मामले में अधिवक्ता बीके माला ने सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि रीवा के स्वास्थ्य विभाग में CMHO, CHO, BMO,CMO अब केवल नाम के अधिकारी हैं। एक्शन लेने के लिए इनको ऊपर से आदेश का इंतजार रहता है। टालमटोल करने में ये सबसे आगे हैं।जिले के बाकी नर्सिंग स्टाफ को क्या यही संदेश जा रहा है। खुलेआम वसूली करो, पकड़े गए तो सिर्फ तबादला होगा। या फिर कोई कार्रवाई ही नहीं होगी। नहीं तो लीपापोती होना तो तय है।