
सागर जिले में गेहूं की कटाई होने के बाद कुछ किसान खेत में खड़ी नरवाई जलाने का काम कर रहे हैं। जिस कारण नरवाई की आग से आसपास के खेतों में खड़ी और कटी रखी फसलें आग की चपेट में आ रही है। आगजनी में किसानों की फसल जलकर नष्ट हुई हैं। लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन एक्शन में आया है। कलेक्टर ने नरवाई जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
साथ ही जिले में नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगाया है। जिसके बाद जिले में प्रशासन की टीम नरवाई जलाने वालों का चिंहित कर मौके का निरीक्षण कर कार्रवाई कर रही है। पिछले 5 दिनों में करीब 5 एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही जिले की सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि नरवाई जलाने वालों को तत्काल चिंहित किया जाए। ताकि उन पर कार्रवाई हो सके।नरवाई की आग से 5 एकड़ की फसल जलीमोतीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पथरिया हाट में खेत में खड़ी नरवाई में आग लगाई गई। हवा से आग फैली और फसल को चपेट में ले लिया था। किसान घनश्याम अहिरवार के अनुसार, गांव के ही बहादुर चौहान ने अपने खेत में फसल कटने के बाद आग लगाई थी जो फैलकर उनके और राजू साहू के खेतों तक पहुंच गई। आगजनी में घनश्याम अहिरवार की करीब 2 एकड़ की खड़ी और कटी हुई गेहूं की फसल जल गई। राजू साहू की 3 एकड़ की फसल जलकर नष्ट हो गई।
मामले की शिकायत पर नुकसानी का पंचनामा बनाया गया। साथ ही आग लगाने वाले किसान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।इसी प्रकार केसली के ग्राम पुतर्रा में नरवाई जलाने से आग फैली और पड़ोसी किसान की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। घटना के संबंध में कोटवार श्यामरानी चढ़ार ने केसली थाना में तहसील कार्यालय से प्राप्त लिखित आवेदन पेश किया। जिसके आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी खेत में आग
बांदरी क्षेत्र के ग्राम मोठी में मंगलवार दोपहर खेत में अचानक आग लग गई। आगजनी में करीब दो लाख रुपए कीमत की कृषि संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। यह आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगना बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ग्राम मोठी निवासी संग्राम सिंह राजपूत ने बताया कि उनके पिता चैनसिंह राजपूत के नाम से बगीचा वाला खेत है।जहां दोपहर करीब 1.30 बजे अचानक आग लग गई।
आग की सूचना मिलते ही संग्राम सिंह, पिता चैनसिंह, हरिराम पटेल, रामकृष्ण पटेल और आकाश चौधरी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और फायर फाइटर की मदद से आग बुझाई। आगजनी में खेत में लगे दस बांस के ढेर, 50 डिसमिल में खड़ी गन्ना फसल, 6 आम के पेड़, 6 कटहल के पेड़, 2 नींबू और 2 अमरूद के पेड़ समेत 12 प्लास्टिक के पाइप जलकर नष्ट हो गए।
नरवाई की आग से 20 किसानों की फसल जली
रहली थाना क्षेत्र के ग्राम जूना के कोटवार प्रीतम पिता रामप्रसाद चढ़ार ने थाने में आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि आरोपी रामअवतार ने अपने खेत में नरवाई जलाने के लिए आग लगाई थी। आग फैलने से ग्राम जूना और ग्राम मंडला के किसानों की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हुई थी। मामले में शिकायत पर पुलिस ने नरवाई जलाने वाले किसान रामअवतार पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
सानौधा थाना के ग्राम पडरिया में गेहूं की फसल हार्वेस्टर से कटने के बाद खेतों में बची नरवाई में आग लगाई गई। आग फैलने से कई किसानों की संपत्ति को नुकसान हुआ। आग में मीना उर्फ राजेश्वरी, विनोद कुमारी, गजेन्द्र सिंह, राजू रजक, हरिराम, पुष्पेन्द्र सिंह समेत करीब 20 से अधिक किसानों की फसल और पेड़ जलकर नष्ट हो गए थे। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।