
रीवा में पुलिस के रात्रिकालीन चेकिंग अभियान के दौरान रीवा-प्रयागराज हाईवे पर बदमाशों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। गढ़ थाना क्षेत्र के घूमा गांव में शनिवार देर रात दो वाहनों में सवार बदमाशों ने तिलकोत्सव से लौट रहे लोगों के साथ मारपीट कर उनकी जीप में तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
घटना में सोहागी के मलपार निवासी कृपासिंधु शुक्ला अपने तीन साथियों के साथ तिलकोत्सव से वापस लौट रहे थे। रात करीब एक बजे जब उनकी जीप गढ़ थाने के घूमा गांव के पास पहुंची, तो दो लोगों ने हाथ दिखाकर उन्हें रोका। जैसे ही उन्होंने गाड़ी रोकी, आरोपियों ने छीना-झपटी शुरू कर दी।
वाहन पर पत्थर-डंडे बरसाए, लोगों को पीटा
पीड़ितों ने जब गाड़ी बढ़ाकर भागने का प्रयास किया तो दो फोर व्हीलर वाहनों में सवार आठ बदमाश वहां पहुंच गए। बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में जीप सवारों को नीचे उतारकर उनकी पिटाई की और वाहन पर पत्थर व डंडे बरसाए। स्थानीय लोगों के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए।
वायरल वीडियो में बदमाश न केवल पीड़ितों की पिटाई करते दिख रहे हैं, बल्कि एक आरोपी उनके वाहन पर चढ़कर कूदता भी नजर आ रहा है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना
सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है।
