सागर में कैंट थाना क्षेत्र के एक सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर घर में शादी के लिए जमा कर रखे शादी के बर्तन लेकर भागे। वारदात सामने आते ही फरियादिया ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, फरियादिया अंजुम आरा पति मरहूम तौफीक ने थाने में शिकायत की। बताया कि मेरा एक मकान राठौर किराना के पास मोमिनपुरा में भी है। जहां एक कमरे में पलंग पेटी रखी है। जिसमें बेटी की शादी के लिए बर्तन जमा कर रखे थे। गृहस्थी का अन्य सामान भी उसी में रखा था। कमरे में ताला लगा था। इसी बीच किराएदार अमान खान से किराया लेने घर गई थी। तभी मैंने अपने कमरे में पेटी में रखा सामान देखा था। सामान सुरक्षित रखा था। मगर दोबारा अपने मकान पर किराएदार अमान से किराए लेने पहुंची तो किराएदार घर पर नहीं मिला।
तभी मैंने देखा कि मेरे कमरे के दरवाजे पर लगा ताला टूटा था। अंदर गई तो पलंग पेटी खुली पड़ी थी। पेटी में रखे स्टील, पीतल की धातु के बर्तन और अन्य गृहस्थी का घरेलू सामान नहीं था। अज्ञात व्यक्ति कमरे का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले गया है।
मामला सामने आते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल पर जांच की। प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।