
रीवा की लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सोरहिया में एक नवविवाहिता की फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिलने से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका ज्योति तिवारी के भाई पंकज दुबे ने बताया कि उनकी बहन की शादी 2015 में उमेश तिवारी से हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं, जिनमें एक 7 वर्ष और दूसरा ढाई वर्ष का है। पंकज के अनुसार पिछले 6 वर्षों से उनकी बहन को पति, सास, ससुर और देवर प्रताड़ित कर रहे थे। ससुराल वाले उन पर झाड़-फूंक का आरोप लगाते थे और तलाक की बात भी करते थे।
फोन पर की थी प्रताड़ित करने की बात
पंकज ने बताया कि बुधवार रात 8:52 बजे उनकी बहन का फोन आया था। 13 मिनट की बातचीत में ज्योति ने ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कही थी। फोन कटने के कुछ ही मिनट बाद उन्हें बहन के घर की बाड़ी में आम के पेड़ पर फांसी लगाने की सूचना मिली।
ससुराल पक्ष ने आरोपों को नकारा
वहीं मृतका के पति उमेश तिवारी और ससुराल पक्ष ने प्रताड़ना के आरोपों से इनकार किया है। थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।