
टीकमगढ़ जिले के बुड़ेरा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली।
लार बंजरया गांव में 19 वर्षीय दीपक आदिवासी और 18 वर्षीय अनीता आदिवासी ने महुआ के पेड़ पर एक ही रस्सी से फांसी लगा ली। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। युवती की 16 मई को अन्यत्र शादी तय होने के कारण दोनों ने यह कदम उठाया।
बुड़ेरा थाना प्रभारी अंकित दुबे के अनुसार, लड़की के पिता राजू आदिवासी ने बताया कि अनीता ने अपने प्रेम संबंध के बारे में परिवार को नहीं बताया था। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों के घर आदिवासी बस्ती में एक दूसरे के पास थे।
लड़की के पिता का कहना है कि अगर अनीता पहले बता देती तो वे दीपक से उसकी शादी करा देते। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।