
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों के विरोध में सकल हिंदू समाज ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला जलाकर जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
उज्जैन के पास घट्टिया में शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर सकल हिंदू समाज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं पर हुए इस्लामिक आतंकवादी हमले के विरोध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन देकर जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।
सकल हिंदू समाज के कार्यकर्ता मनकामेश्वर मंदिर प्रांगण से नारेबाजी करते हुए तहसील चौराहे पहुंचे। वहां उन्होंने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और पाकिस्तान के पुतले को लातों से मारते हुए उसका दहन किया।
इस दौरान आचार्य रामस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकवादियों ने यहां से गए दर्शनार्थियों से नाम और धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी। हम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन करते हैं कि ऐसे आतंकवादियों और उनके सरपरस्त पाकिस्तान का अब पूरी तरह से सफाया कर दिया जाए।
आगामी अमरनाथ यात्रा को देखते हुए हिंदू तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हेतु विशेष बलों की स्थायी तैनाती की जाए। इसके लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी तुरंत संज्ञान लेकर इस्लामिक आतंकवाद तथा देशभर में योजनाबद्ध रूप से हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।