
सागर में जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गेहूंरास में बेटे ने सिर पर लाठी मारकर पिता की हत्या कर दी। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा विवाद खाना खाते समय आम नहीं देने पर हुआ। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
बेटे ने पिता पर लाठी से किया हमला
पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात 35 वर्षीय गेहूंरास निवासी आरोपी रामबाबू पिता हरिनारायण यादव घर में खाना खाने बैठा। उसने अपने 6 साल के बेटे से खाने के लिए आम लाने का बोला। इस पर आरोपी की मां ने कहा कि आम नहीं है। इसी बात पर आरोपी ने अपने बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट होते देख हरिनारायण यादव अपने पोते को बचाने के लिए पहुंचे। तभी आरोपी रामबाबू ने गुस्से में पिता हरिनारायण यादव के सिर पर लाठी मार दी। सिर पर लाठी लगने से हरिनारायण जमीन पर गिर गए और मौत हो गई।
ग्रामीणों ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा
घटना देख परिवार की महिलाओं ने शोर मचाया। आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। जहां हरिनारायण यादव जमीन पर पड़े थे। आरोपी भागने लगा। जिसे ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। सूचना पर जैसीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। आरोपी रामबाबू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया।
आरोपी की पत्नी एक साल पहले मायके चली गई
परिचितों ने बताया कि आरोपी रामबाबू गांजा का नशा करता है। उसकी हरकतों से परेशान होकर करीब एक साल पहले उसकी पत्नी मायके चली गई। लेकिन उसका बेटा और बेटी गेहूंरास में ही रह रहे हैं।
एएसआई हरिनारायण सिंह ने बताया कि आम के विवाद में बेटे ने अपने पिता के सिर पर लाठी मारकर हत्या की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।