
रायसेन में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है। कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत सुंदरकांड पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया। सांची रोड स्थित लाडली वाटिका पार्क में 22 अप्रैल से चल रही इस हड़ताल से जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
कर्मचारियों ने कल मुख्यमंत्री को अपने खून से लिखे पोस्टकार्ड भेजे। आज वे सांसद और विधायकों को ज्ञापन सौंपेंगे। 26 अप्रैल को ताली बजाकर प्रदर्शन करने की योजना है।
एनएचएम कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा
कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा और सामान्य प्रशासन विभाग की संविदा नीति 2023 के अनुसार एनएचएम कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा है। उनका स्पष्ट कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी।

