
मध्यप्रदेश को टेक्नोलॉजी और डिजिटल नवाचार का केन्द्र बनाने के उद्देश्य से आयोजित ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 अप्रैल को इंदौर के ‘ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर’ में करेंगे। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि कॉन्क्लेव देश-दुनिया के टेक दिग्गजों के लिए निवेश का स्वर्णिम अवसर सिद्ध होगा। राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का ये कॉन्क्लेव आयोजन जीआईएस-भोपाल में आए निवेश प्रस्तावों को मूर्त रूप देने का महत्वपूर्ण प्रयास है।
मुख्यमंत्री दोपहर 3.10 बजे सुमित धाम, गांधी नगर में दिगम्बर जैन महाकुंभ में शामिल होंगे। फिर शाम 4.20 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में दिव्यांग सायकल एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025 में शिरकत करेंगे। रात 9.20 बजे लालबाग मैदान में स्वदेशी मेला कार्यक्रम में जाएंगे। रात 10.40 बजे भोपाल रवाना हो जाएंगे।
‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव’ प्रदेश का पहला पूर्णतः सेक्टर आधारित टेक-कॉन्क्लेव होगा, जो हाल ही में आयोजित जीआईएस-भोपाल में आए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर साकार करने का मंच बनेगा। कार्यक्रम में Google, Microsoft, NVIDIA जैसी बिग-टेक कंपनियों सहित 300 से अधिक तकनीकी विशेषज्ञ, उद्योगपति, नीति निर्माता और निवेशक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर प्रदेश की चार नई तकनीकी नीतियों GCC नीति, ड्रोन नीति, सेमीकंडक्टर नीति एवं AVGC-XR नीति की गाइडलाइन्स जारी करेंगे। यह नीतियां नवाचार, अनुसंधान और निर्माण को प्रोत्साहित कर प्रदेश में क्षेत्रीय स्तर तक तकनीकी उद्यमिता और क्षमताओं को नई ऊंचाइयां देंगी। मुख्यमंत्री नए IT पार्क, स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स और स्टार्ट-अप इन्क्युबेटरों का भूमि पूजन करेंगे।
साथ ही कॉन्क्लेव में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ और इन्क्यूबेशन हब का शुभारंभ करेंगे। ऐसे ही प्रमुख निवेशकों के साथ एमओयू और आवंटन-पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे और इंवेस्टमेंट फैसिलिटेशन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इस पोर्टल से निवेशकों को प्रोजेक्ट्स की रियल-टाइम ट्रैकिंग और एकल खिड़की की सुविधा मिलेगी। कॉन्क्लेव में सेक्टर-स्पेसिफिक राउंड टेबल मीटिंग्स, सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार बोर्ड से वीसी संवाद और मुख्यमंत्री की टेक-लीडर्स के साथ वन-टू-वन बैठकें भी कॉन्क्लेव का हिस्सा होंगी। प्रदेश अब तकनीकी निवेश के नए केंद्र के रूप में उभरने के लिए तैयार है। इस आयोजन से प्रदेश में स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।
100 से अधिक दिव्यांगजनों को बैटरीयुक्त ट्रायसिकल का वितरण करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिव्यांगजनों के हितार्थ आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में आज स्कीम 78 विजय नगर में दिव्यांगजनों को बैटरीयुक्त ट्रायसिकल का वितरण करेंगे। आईडीबीआई बैंक के सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत और भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के वित्तीय सहयोग से जिले के 100 से अधिक दिव्यांगजनों को बैटरीयुक्त ट्रायसाइकिल नि:शुल्क दी जा रही है।
निजी क्षेत्रों में दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए जिला प्रशासन इंदौर द्वारा दिव्यांग रोजगार पोर्टल के माध्यम से 500 से अधिक दिव्यांगजनों को निजी इकाइयों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। कार्यक्रम में 5 दिव्यांगजनों को नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया जा रहा है।