
सागर के सानौधा में हुए उपद्रव के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। मंगलवार सुबह से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दल-बल के साथ सानौधा गांव पहुंचे। अचानक भारी पुलिस बल देख गांव में हड़कंप मच गया।
टीम ने गांव में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। इस दौरान सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखे गए टीन के टपरों को तोड़ा गया। साथ ही युवती को भगाकर ले जाने वाले आरोपी अनस अली की दुकानों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है।
दरअसल, ग्राम सानौधा में वर्ग विशेष का युवक हिंदू युवती को अपने साथ भगाकर ले गया था। घटनाक्रम सामने आने के बाद 19 अप्रैल को गुस्साई भीड़ ने गांव में उपद्रव किया था। आरोपी युवक के घर और दुकान में तोड़फोड़ कर आग लगाई थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पथराव किया गया। मामले में पुलिस ने करीब 150 लोगों पर उपद्रव समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं प्रकरण में युवती को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजन को सौंपा गया है। आरोपी अनस अली के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। उसे जेल भेजा गया है। उपद्रव का मामला सामने आने के बाद आरोपी अनस अली के परिवार पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया था।
नपती कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की
आरोपों के बाद प्रशासन की टीम ने गांव में सरकारी की नपती की थी। नपती करने पर आरोपी की दुकानें और कुछ मकान अतिक्रमण कर बनाए जाने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद मंगलवार को प्रशासन की टीम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने गांव पहुंची है। कार्रवाई के दौरान गांव में एसडीएम अदिति यादव, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत भारी पुलिस बल मौजूद है।
