
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4 मई को रीवा जा सकते हैं। सीएम जवा तहसील के ग्राम दिव्यगवां में स्थित शासकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे और विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।
CM के दौरे को देखते हुए सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड और महाविद्यालय भवन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर ने लोगों के बैठने और पेयजल की व्यवस्था के दिए निर्देश
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में आमजन पहुंचेंगे। इनके बैठने और पेयजल की व्यवस्था करें। हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम करें। वाहनों की पार्किंग सुव्यवस्थित कराएं। कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल की टीम तैनात रखें। आमजनता के बैठने की सेक्टरवार व्यवस्था होनी चाहिए।
अधिकारियों को मंच व्यवस्था के निर्देश
हर सेक्टर में पेयजल व्यवस्था और सुरक्षा के लिए अधिकारी तैनात रहें। मुख्य मंच में केवल सूची में शामिल लोगों को ही प्रवेश दें। कलेक्टर ने अधिकारियों को मंच व्यवस्था, साउंड सिस्टम और अन्य व्यवस्थाओं के प्रबंध समय से करने के लिए कहा है।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने कलेक्टर और एसपी के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल, एसडीओपी उदित मिश्रा, एसडीएम पीयूष भट्ट और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों समेत पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
