
दमोह में सोमवार रात आनू रेलवे फाटक के पास एक सड़क हादसा हुआ। रात करीब 12 बजे बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान सिहोरा पड़रिया निवासी विपिन चौरसिया के रूप में हुई। वह देर रात कहीं से लौटकर अपने गांव जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शी शेख सफीक के अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा।
रेलवे फाटक बंद होने के कारण ट्रक वहीं रुक गया। चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी गई। ट्रक चालक ने बताया कि उसके वाहन की बैक लाइट खराब थी। वह सड़क किनारे खड़ा था।
बाइक चालक पीछे से टकराया, जिसमें उसकी कोई गलती नहीं है। ट्रक चालक ने इस बात को भी कबूल किया कि उसने शराब पी रखी है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मोटर व्हील एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मृतक के दादा गोविंद चौरसिया हादसे की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक विपिन पीएचई विभाग के किसी अधिकारी के यहां निजी कार चालक के रूप में काम करता था।
हिंडोरिया टीआई धर्मेंद्र गूजर ने बताया कि युवक रात में बाइक से किसकी शादी में, कहां जा रहा था इसकी जानकारी उसके परिजनों को भी नहीं है। मृतक के पिता किसान है, मां ग्रहणी है। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।