
रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र के खरौली गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में मूर्ती तोड़ने का मामला सामने आया था। सोमवार सुबह गांव के ही युवक ने मंदिर में घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि मंदिर परिसर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को भी खंडित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही गांव में आक्रोश फैल गया और लोग बड़ी संख्या में मंदिर पर एकत्र हो गए।
सूचना मिलते ही सिरमौर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान सौरभ साकेत के रूप में की, जो नशे का आदी बताया जा रहा है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
गांव में तनाव का माहौल
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर वर्षों पुराना है और क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। मूर्ति खंडित होने से गांव में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
टीआई जे पी पटेल ने बताया कि घटना का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस में आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए न्यायालय में पेश किया जहां पर आरोपी को जेल भेजा गया है।